
💥 विश्व शांति श्री सिद्धि महायज्ञ का हुआ श्रीगणेश।
💥 लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में शताधिक श्रद्धालु हुए लाभान्वित।
💥 अखंड 1008 श्रीसूक्त हवन और भंडारे के साथ मनाया जाएगा द्वितीय वार्षिकोत्सव।
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
रायगढ़ के पंडरीपानी स्थित माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम में आज द्वितीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ वेदी पूजन एवं कलश स्थापना के साथ विधिवत रूप से किया गया। प्रथम दिवस पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने बी.पी., शुगर जाँच एवं होम्योपैथी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी जी.एस. गौराहा (आयुष विभाग) के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें डॉ. संजीव पटेल (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. मुकेश साहू (होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी), डॉ. श्रीधर स्वाईन (प्रगति पैथोलॉजी), शैलेश सिंह सिदार, शिवा चौहान, रूपा रात्रे और मुकेश पटेल उपस्थित रहे।

बता दें कि अगहन माह के अंतिम गुरुवार से 3, 4 एवं 5 दिसंबर 2025 तक भव्य विश्व शांति श्री सिद्धि महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें धन, ऐश्वर्य, सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति हेतु विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं। 4 दिसंबर गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम में प्रातः 9:00 बजे से अखंड 1008 श्रीसूक्त पाठ एवं हवन का शुभारंभ होगा। यह हवन 24 घंटे निरंतर जारी रहेगा,श्रद्धालु किसी भी समय हवन में बैठकर पुण्य लाभ ले सकते हैं। वहीं, 5 दिसंबर शुक्रवार के कार्यक्रम में प्रातः 10:30 बजे पूर्णाहुति एवं महाआरती होगी, पुष्पांजलि पश्चात् मध्यान्ह 12:00 बजे से महाप्रसाद भंडारा होगा

माँ महालक्ष्मी के सेवक एवं ज्योतिषाचार्य आचार्य पं. रविभूषण शास्त्री ने बताया कि यह महायज्ञ विश्व शांति, जनकल्याण एवं समृद्धि हेतु आयोजित है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालुजन अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माँ अष्टमहालक्ष्मी के दिव्य कृपा के भागी बनें।
