
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
नशामुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तथा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कार्यालय (समाज कल्याण शाखा) के निर्देश पर किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ में 18 नवम्बर को पूर्वान्ह 11:30 बजे शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।
महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त समाज निर्माण के लिए प्रेरित करना है। नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में एक साथ शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज में नशे के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महाविद्यालय प्रशासन सक्रिय है। डॉ. सुषमा पटेल ने बताया कि छात्रों को नशा मुक्ति का संदेश देने और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं प्राचार्य डॉ. सोफिया अंब्रेला ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।
नशा मुक्ति को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं, निश्चित ही सराहनीय कदम है, लेकिन वर्तमान समय में नशे की प्रवृत्ति कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। हकीकत में बात तह तक की करें तो नशा मुक्त भारत अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए न केवल शैक्षणिक संस्थानों व शासकीय कार्यालयों तक ही सीमित रखा जाय, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तथा औद्योगिक संस्थानों में भी प्रेरक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किये जाएँ तो सकारात्मक परिणाम देखा जा सकता है।
