
तहतक न्यूज/पूँजीपथरा-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिले में औद्योगिक दुर्घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूँजीपथरा क्षेत्र में दर्जनों उद्योग स्थापित हैं, जहाँ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में आये दिन कहीं न कहीं दुर्घटना घट रही है और कामगार असमय ही काल-कवलित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज एनआर इस्पात प्लांट में हुई एक दुर्घटना में हाइवा ट्रक की चपेट में आकर एक सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गेरवानी-सराईपाली मार्ग के बीच ग्राम देलारी स्थित जिले की एक बड़ी कंपनी एन.आर. इस्पात एन्ड पॉवर लिमिटेड कंपनी के अंदर कोल यार्ड में हाईवा ट्रक बैक करते वक्त झारखण्ड निवासी जय प्रकाश भगत (50 वर्ष) जोकि कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था, चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
लापरवाही पूर्ण हुए हादसे की सूचना मिलते ही पूँजीपथरा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची और प्रारंभिक जाँच पश्चात मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और अप्रत्याशित रूप से हुए इस हृदय विदारक घटना की सूक्ष्मता से जाँच करने में जुट गयी है।
