
तहतक न्यूज/पूँजीपथरा-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
अपराधी कितना भी शातिर व चालाक क्यों न हो? जब पुलिस मुस्तैद हो तो कानून के हाथ उसके गिरहबान तक पहुँच ही जाते हैं और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे हाथ मलता और सिर धुनता नजर आता है। आपको बता दें कि हाल ही में पूँजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम जिवरी में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी थी। इस मामले में पूंजीपथरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका के पति सुनऊ मांझी निवासी ग्राम जिवरी ने दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को थाना पूंजीपथरा में अपनी पत्नी घसनीन मांझी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूँजीपथरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान 25 अक्टूबर को घसनीन मांझी का शव ग्राम जिवरी बकियानार में खेत के पास बिजली के करंट से झुलसा हुआ पाया गया। घटना स्थल से पुलिस ने बिछाये गए जी.आई. तार और बांस जब्त किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बिजली करंट से मौत होना बताया गया।
पुलिस जांच में पता चला कि गांव के ही कीर्तन मांझी, बलीराम मांझी और राजेश राठिया ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए खेत के ऊपर से गुजर रहे 11के. व्ही. के हाई टेंशन बिजली तार में हुकिंग कर जी.आई. तार बिछाई थी। मृतिका करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल दिशा निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के सटीक मार्गदर्शन पर घटना की जाँच और आरोपियों की गिरफ्तारी में, जहाँ थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने अपने जबरदस्त नेतृत्व का परिचय दिया वहीं, एस.आई. विजय एक्का, ए.एस.आई. जयराम सिदार सहित पूरी टीम की मेहनत सराहनीय रही।
