
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
वर्दी का रौब और वर्दी का खौफ, दोनों के अलग-अलग मायने निकलते हैं। वर्दीधारी जहाँ रौब झाड़ते हैं वहीं, आम नागरिक खौफ खाते हैं। वर्दी खाकी हो, नीली हो, हरी हो या काली वर्दी तो वर्दी होता है और लोग इसका सम्मान करते हैं लेकिन, ओछी मानसिकता वाले कुछ ऐसे भी वर्दीधारी होते हैं जो ड्यूटी की आड़ में कमजोर व गरीब आम जनता पर धौंस जमाते रहते हैं। ऐसी ही एक घटना की जानकारी जिले के मेडिकल कॉलेज से आयी है, जहाँ भर्ती एक मरीज को देखने गये एक युवक के साथ वहाँ तैनात वर्दीधारियों ने गुटखा रखने को लेकर मारपीट की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रेम प्रताप कॉलोनी निवासी मुकेश चौहान अपने मुँहबोले नाना बोधन सिदार जोकि तबियत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती है, उसे देखने शनिवार की रात लगभग 10 बजे अपनी पत्नी व साले के साथ अस्पताल गया था। कैजुअल्टी गेट में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षागार्ड रोहित शर्मा एवं उसका अन्य साथी गार्ड द्वारा तलाशी ली गयी, जिसमें मुकेश के जेब से पान बहार का गुटखा निकला। गुटखा को जमा करने को बोला गया तो मुकेश ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं खा नहीं रहा हूँ बल्कि जेब में रखा हूँ मैं जमा नहीं करूँगा। इसी बात को लेकर गार्ड रोहित और उसका साथी गार्ड चिढ़ गये और अश्लील गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट की जिससे मुकेश बुरी तरह से चोटिल हो गया।
हालाँकि, पीड़ित मुकेश ने थाना चक्रधर नगर में उक्ताशय की शिकायत दर्ज करा दी है और अब यह देखना लाजिमी होगा कि पुलिस सुरक्षागार्ड रोहित शर्मा और उसके सहयोगी गार्ड दोनों आरोपियों पर क्या कुछ कार्रवाई करती है? बता दें कि निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड वर्दी पहन कर अपने-आपको किसी पुलिस या फौजी से कम नहीं समझते और आम लोगों पर अपनी धौंस जमाते फिरते हैं। ये नहीं जानते कि हर किसी का अपना आत्मसम्मान होता है। जब ये रक्षक हैं तो हर आम और खास से इन्हें नम्रतापूर्वक व्यवहार करना चाहिए।