
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
नेशनल हाईवे-49 पर लगातार सड़क हादसे हो रहें हैं और जान माल की हानि हो रही है लेकिन ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करने वाले जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी और भयानक हादसे का इंतजार हो रहा है, ये हम नहीं आये दिन हो रही दुर्घटनाओं की तस्वीरें बयां कर रही हैं। सड़क स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने आज दोपहर चावल लोड एक भारी वाहन और गठान लोड दूसरी गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर से न केवल सड़क जाम हो गया बल्कि कोल्ड स्टोरेज की दीवार भी ढह गयी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओडिशा रोड पर बने सरकारी गोदाम से चावल लोड गाड़ी कांटा (वजन) कराने कोल्ड स्टोर के अंदर दाखिल हुई थी। जैसे ही गाड़ी सड़क पर पहुंची, ओड़िशा रोड़ की ओर से आ रही गठान लोड तेज रफ्तार भारी वाहन टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चावल लोड गाड़ी पीछे लुढ़क गई और सीधा कोल्ड स्टोर की दीवार से जा टकराई, जिससे दीवार ढह गई। आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। दुर्घटना हुई दोनों गाडियां लोकल यूनियन की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की मानें तो कोल्ड स्टोर के पास स्थित धर्मकांटा की वजह से आये दिन ऐसी स्थिति बनती है और यहां स्थायी सुरक्षा व्यवस्था न होने से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। सवाल उठता है कि ऐसे संभावित खतरों पर अंकुश लगाने कोई पहल क्यों नहीं हो रही? जब किसी की जान जाएगी तभी ध्यान दिया जायेगा?