
तहतक न्यूज/लारा-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
मानव समाज में खेल का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल के बिना मानव जीवन अधूरा है। ऐसे में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पॉवर जनरेशन में अग्रणी कंपनी एनटीपीसी लारा ने अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं को सशक्त बनाने की उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की लैक्रोस टीम के सदस्यों के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उनकी प्रतिबद्धता और उपलब्धियों को मान्यता दी गई। सामुदायिक विकास में सार्थक योगदान देने के एनटीपीसी के व्यापक मिशन के तहत इस आयोजन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे संरचित समर्थन और प्रोत्साहन युवा एथलीटों, विशेष रूप से लैक्रोस जैसे उभरते खेलों में, उत्कृष्टता को बढ़ावा दे सकता है।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सहकारी महाप्रबंधक-मानव संसाधन जाकिर खान ने उनकी उल्लेखनीय दृढ़ता और अनुशासन की सराहना की और कहा कि उनकी उपलब्धियाँ न केवल राज्य की क्षमता पर प्रकाश डालती हैं, बल्कि एनटीपीसी के समावेशी सीएसआर प्रयासों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने समग्र विकास के महत्व पर ज़ोर दिया और युवाओं को खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। सच्ची सफलता खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने में निहित है।
खिलाड़ियों और टीम प्रबंधकों ने एनटीपीसी के अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और स्वीकार किया कि संगठन के निरंतर प्रोत्साहन और निवेश के बिना उनकी प्रगति और प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में भागीदारी संभव नहीं होती। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस तरह का समर्थन स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गौरव में बदलने में उत्प्रेरक का काम करता है।
बहरहाल, क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल है, जिस तरह से एनटीपीसी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है उसी तरह जिले में स्थापित अन्य सभी उद्योग समाज हित में कार्य करें तो क्षेत्र में विकास की तस्वीरें निरंतर सामने आती रहेंगीं।