
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिले में सामाजिक संस्थाओं, उद्योगों और शासन के द्वारा समय-समय पर कुछ न कुछ शिविर का आयोजन होता आया है और आम लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलता रहा है। इसी कड़ी में विगत कुछ महीनों से विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हर मंगलवार को सर्किट हाऊस केलो पुल के पास मेरिनड्राइव स्थित शक्तिपीठ रामेश्वर धाम हनुमान मंदिर में शाम 07 बजे हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती के बाद 7.30 से 9.00 बजे तक निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है।

बता दें कि इस पुनीत कार्य में रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुजीत दास हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।
विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के सामाजिक समरसता प्रमुख गजेंद्र सिंह ने बताया कि हर मंगलवार को यहां हनुमान चालीसा पाठ और आरती में 50 से 100 श्रद्धालु शामिल होते हैं।
रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर सुजीत दास ने बताया कि आर्थो से संबंधित मरीजों की संख्या हर मंगलवार को 10 से 15 की होती है जिनको जो भी आर्थो से संबंधित परेशानी होती है बीमारी के हिसाब से उनको सलाह एवं व्यायाम बताते हैं। डॉक्टर अहर्निश ने कहा कि ये बजरंग दल की अच्छी पहल है जिन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर हमारे संस्कृति को बचाया है और मैं बहुत-बहुत आभारी हूं बजरंग दल का, जिन्होंने हमारे हॉस्पिटल को सेवा देने का मौका दिया । हमारे पूरे हॉस्पिटल की तरफ से मैं इन्हें धन्यवाद देता हूँ।
समाज सेवा को लेकर बजरंग दल और रायगढ़ आर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल द्वारा हर मंगलवार हेल्थ केम्प लगा कर मरीजों की निःशुल्क सेवा का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इस तरह शहर के और भी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सक प्रयास करें तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।