
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिला चिकित्सालय केजीएच में शासकीय चिकित्सा सेवाएं लगभग नहीं के बराबर हो गयी थीं, लेकिन अब मरीजों की सुविधाओं में धीरे-धीरे विस्तार होने लगा है जिससे शहरवासियों के चेहरे पर इत्मीनान के भाव देखे जा सकते हैं। अगस्त की पहली तारीख से जिला अस्पताल में शिशु रोग ओपीडी की शुरूआत हो रही है।
उल्लेखनीय है कि लोगों को अपने बच्चों के उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के एमसीएच में जाना पड़ता था या फिर निजी डॉक्टरों के क्लिनिक में मोटी रकम देकर इलाज कराना पड़ता था, परन्तु अब जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि यह सुविधा जिला अस्पताल में प्रतिदिन कार्य दिवसों में शाम 5 बजे से रात 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी जिसमें एमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास से बच्चों को तत्काल और अनुभवी चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ तो मिलेगा ही, अपितु अभिभावकों को भी अधिक परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा। बात तह तक की करें तो मरीजों को तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है और मेडिकल कॉलेज तक पहुँचने में मरीजों तथा परिजनों को काफी परेशानियाँ उठानी पड़ती हैं, जिससे इलाज में अक्सर विलम्ब हो जाता है। जिला अस्पताल शहर के बीच में है और यहाँ शहर के ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाके के लोग भी आसानी से पहुँच सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग का यह पहल वास्तव में प्रशंसा के योग्य है।