
तहतक न्यूज/किरोड़ीमल नगर-रायगढ़,छत्तीसगढ़।
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रथम जिला कार्यकारिणी का गठन किरोड़ीमल नगर स्थित न्यू जानकी होटल में संपन्न हुआ।

बीते रविवार 13 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के मार्गदर्शन में हिंदू संस्कृति और सभ्यता तथा अस्मिता को पोषित, सुशोभित और संरक्षित करने के उद्देश्य से रायगढ़ जिले में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की प्रथम बैठक न्यू जानकी होटल किरोड़ीमल नगर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री राहुल वाडिया, प्रांतीय महामंत्री महेंद्र साव, बजरंग दल के प्रांतीय महामंत्री विक्रांत शर्मा एवं हिंदू हेल्पलाइन के प्रांतीय महामंत्री हेमंत साहू रायपुर से विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति और सारे सदस्यों के बीच जिले की पहली कार्यकारिणी चयनित कर घोषित की गई जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में तेज तर्रार युवा तुर्क वरुण सिंह को जिला अध्यक्ष,चितरंजन सिंह जिला कार्यकारी अध्यक्ष, बसंत गिरी जिला उपाध्यक्ष, मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष, सरोज सिंह जिला महामंत्री, गुलाब शर्मा जिला मंत्री तथा सुजीत गिरी जिला प्रवक्ता बनाए गए।
इसी प्रकार राष्ट्रीय बजरंग दल में राजकुमार सिंह को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया तथा सूरज बर्नवाल एवं धर्मेंद्र उपाध्याय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। शशिकांत चौबे, विकास यादव एवं मुकेश हलधर को जिला उपाध्यक्ष तथा रघु दास को जिला महामंत्री व अमित टंडन, जितेंद्र महंत एवं दीपेंद्र शर्मा को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। चूँकि, बृजेश यादव एवं श्रीकांत साहू संघ के प्रमुख दायित्व में होने के कारण किसी भी अन्य संगठन में प्रमुख पदों पर नहीं रह सकते, अतः उन दोनों को किसी भी बड़ी जिम्मेदारी से मुक्त रखा गया है, किंतु उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम हिंदू संस्कृति और सभ्यता को पोषित करने, रक्षित करने एवं सुशोभित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर से पधारे अतिथियों एवं रायगढ़ नगर निगम के महापौर और हिंदू धर्म के सशक्त हस्ताक्षर जीवर्धन चौहान के द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर की गई। तत्पश्चात रायगढ़ महापौर सहित सभी अतिथियों का करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया, माल्यार्पण के पश्चात जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए मनीष शर्मा द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री राहुल जी द्वारा सभी सदस्यों के साथ ओम का उच्चारण करने के पश्चात पूरे लय और श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
श्री हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात प्रांतीय महामंत्री महेंद्र साव ने अपने तेज तर्रार उद्बोधन में पूरे देश में विधर्मियों द्वारा हिंदुओं के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और उनकी हत्याओं पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके हिंदू कुल में जन्म लेने की याद दिलाते हुए अपने कुल और अपने धर्म के प्रति दायित्वों का बोध कराते हुए आगाह किया कि जितना ज्ञान के लिए शास्त्र जरूरी है, उतना ही आवश्यकता पड़ने पर हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र भी आवश्यक है।

उद्बोधन की अगली कड़ी में रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान ने बड़े ही निराले अंदाज में सनातन धर्म के प्रति अपने समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 19 वर्ष की आयु से ही संघ की शाखाओ मैं निरंतर जाने, सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने एवं विभिन्न हिंदू संगठनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही। साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रथम बैठक की शुभकामनायें देते हुए संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन, एक महापौर और इस हिंदू संगठन का एक सामान्य सदस्य होने के नाते जो अपेक्षा रखेगा मैं भविष्य में उन सारी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
अतिथियों के अंतिम संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के सानिध्य में 15 वर्ष की अल्प आयु से ही हिंदू धर्म की रक्षा में पूर्ण समर्पित राहुल तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना उद्बोधन प्रारंभ करते हुए हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के क्रियाकलापों और रायगढ़ के नवगठित सभी सेनानियों के द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला, साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में विधर्मियों के द्वारा किए जा रहे हत्या, बलात्कार, लव जिहाद आदि से सतर्क करते हुए हिंदुओं की संगठनात्मक ढांचे को बहुत अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
किसी भी कार्यक्रम का मेरुदंड उस कार्यक्रम का मंच संचालन होता है और इस दायित्व का निर्वहन अपने पूरे जोशीले अंदाज में करने वाले वही चिर परिचित नाम विमल चौधरी द्वारा किया गया।
बता दें कि रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के गठन की मुख्य शिल्पी एवं पूरी रूपरेखा तैयार करने वाले सुजीत गिरी एवं विमल चौधरी ही थे।
अंत में कार्यक्रम का समापन सुजीत गिरी के आभार प्रदर्शन पश्चात किया गया।