
तहतक न्यूज/खरसिया-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
शराब का नशा और क्रोध ये दोनों किसी से कमतर नहीं है। शराब में डूबा व्यक्ति जिस तरह से अपने-आप पर नियंत्रण खो बैठता है, ठीक उसी तरह गुस्से में इंसान होश गंवा देता है और न चाहते हुए भी ऐसा कुछ कर बैठता है जिसकी वो सपने में भी कल्पना नहीं किया होगा। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला खरसिया थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जिसमें एक पुत्र ने आवेश में आकर अपने ही बुजुर्ग पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष गबेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम बकेली आदतन शराबी था और नशे की हालत में आये दिन घर में विवाद करता था।घटना की रात 8 जुलाई को उसका बेटा कुश कुमार गबेल (32 वर्ष) खाना खा रहा था, तभी संतोष गबेल नशे की हालत में हाथ में टांगी लेकर आया और बेटे से झगड़ा करते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगा। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि कुश कुमार आपे से बाहर हो गया और पिता के हाथ से टांगी छीनकर गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से आहत संतोष को गाँव वालों की सहायता से खरसिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आरोपी कुश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और अब कानून उसके किये की सजा तो उसे जरूर देगी, लेकिन यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि जहाँ शराब के नशे ने संतोष की जान ले ली, तो वहीं आवेश ने कुश को जेल की काल कोठरी में ताउम्र जीवन बिताने को मजबूर कर दिया। अब सवाल उठता है कि आखिर इनके परिवार के लोगों का क्या कसूर था? जिसकी सजा उन्हें अब तिरस्कार व गरीबी और न जाने क्या-क्या विपत्ति के रूप में झेलनी पड़ेगी?