
तहतक न्यूज/रायगढ़,छत्तीसगढ़।
जिले में दुर्घटनाएँ तो आम बात हो गयी हैं, लेकिन खास बात ये है कि अब दुर्घटनाएँ कुछ अलग हट कर हो रही हैं, कोई कार से सीधे डिवाइडर को ठोंक रहा है तो कोई बच्चा वेन को खिलौना समझ रक्खा है। ऐसा ही कुछ वाकया रायगढ़ शहर में देखने को मिला। आज सुबह 9:45 बजे हाउसिंग बोर्ड के सामने सब्जी दुकान के पास एक इको वेन ने तीन लोगों को टक्कर मार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक सब्जी दुकान वाले के नाबालिग बेटे ने, जो गाड़ी चलाना नहीं जानता, खेल-खेल में सब्जी ढोने वाली इक्को वेन स्टार्ट की और कुछ ही सेकंड में वाहन को डिवाइडर पर चढ़ाते हुए एक बाइक सवार, साइकिल सवार और पास ही खड़ी एक महिला को रगड़ते हुए टक्कर मार दी। बाइक सवार जिसे, इको वेन ने डिवाइडर पर चढ़ाते हुए रगड़ा उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
स्थानीय लोगों की मानें तो इस सब्जी दुकान के गाड़ी से बच्चे, अक्सर खेलने की हरकतें करते हैं, और कई बार लोगों ने समझाया भी है, लेकिन लापरवाही लगातार बनी हुई है। आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में बीते दिन दोपहर डेढ़ बजे, एक कार चालक ने डिजायर कार डिवाइडर पर चढ़ा दी थी। कार के परखच्चे उड़ गए थे और पास से गुजर रही दो स्कूली छात्राएं बड़ी मुश्किल से बचीं।
यहाँ बताना लाजिमी होगा कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर सब्जी दुकानें लगाने और ग्राहकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देने से आवागमन में वाहन चालकों को दिक्कतें होती हैं जिससे दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। इतना ही नहीं, शाम के समय नाबालिग बाइकर्स गैंग भी सक्रिय हो जाता है, इनकी तेज रफ्तार देख स्थानीय लोग हमेशा दहशत में रहते हैं। एक तरफ शहर की यातायात पुलिस सुचारु यातायात व्यवस्था के दावे करती है, नगर निगम अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई के दावे करती है वहीं, दूसरी तरफ शहर में इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जोकि हास्यास्पद लगती हैं। जरुरत है, संबंधित जिम्मेदारों को त्वरित कार्रवाई करते हुए आम जनता को भयमुक्त स्वच्छ वातावरण देने की।
फिलहाल, घटना से इलाके में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से ठोस कदम उठाये जाने की अपेक्षा कर रहे हैं।