तहतक न्यूज/गरियाबंद।
जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में समस्त हिन्दू संगठनों द्वारा बांग्लादेश में मोहम्मद युनूस सरकार के कार्यकाल में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू एकजुट हुए और मोहम्मद युनुस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार और कत्लेआम थम नहीं रहा है, जिसके कारण संपूर्ण भारत के हिंदू संगठनों में अत्यधिक आक्रोश देखा जा रहा है और प्रदर्शन रैली और ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध जताया जा रहा है। कल दोपहर 3 बजे से समस्त हिंदूवादी संगठन से आए लोगों ने गरियाबंद स्थित गांधी मैदान से रैली निकाली और तहसील कार्यालय पहुंचे, जहाँ बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा गया।