तहतक न्यूज/बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक रेप पीड़िता सीएम विष्णुदेव साय के काफिले के सामने आकर रोते-बिलखते हुए काफी देर तक हंगामा किया और बताया कि आरोपी जेल से निकलने के बाद आरोपी स्वयं तथा उसके परिवार वाले उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। दरअसल सीएम साय कल शनिवार को बिलासपुर जिले को करोड़ों की सौगात देने के लिए पहुँचे थे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात् वापस लौट रहे थे तभी एक महिला मासूम बच्चे को लेकर काफिले के सामने आ गयी और रोते-कलपते हुए सीएम से मिलने की जिद करने लगी। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी महिला के पास पहुँचे और समझाने लगे। रोती हुई महिला ने अफसरों को बताया कि उसके साथ रेप की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी को जेल की सजा हुई थी। चार माह जेल में रहने के बाद आरोपी छूटा और अब उसे प्रताड़ित करने लगा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी पहुँच गये और पीड़िता से बातचीत की और कहा कि उसे न्याय जरूर मिलेगा। पुलिस की मानें तो महिला ने शिकायत की थी जिस पर एक्शन लेते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया था आरोपी की गिरफ्तारी की गयी थी बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गयी। महिला ने तीन दिन पहले फिर से शिकायत की थी इसके बाद एफआईआर दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
एक तरफ वर्तमान सरकार सुशासन के दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस का अपने कर्त्तव्यों के प्रति उदासीन रवैया गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सीएम के सुरक्षा में जहाँ इतनी बड़ी चुक सामने आयी है तो वहीं पीड़ित महिला भी अपने आपको असुरक्षित पा रही है।
मचा हड़कंप…जब सीएम के काफिले के सामने आ गयी रोती-कलपती रेप पीड़िता
Leave a comment
Leave a comment