तहतक न्यूज/रायपुर।
छत्तीसगढ़ में चौदह नवम्बर से धान मंडियों में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है और किसान धान लेकर मंडी पहुँच रहे हैं, ऐसे में किसानों के धान खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने धान खरीदी पर शासन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपना आश्वासन दिया था कि वो 21 क्विंटल धान खरीदेगी और इधर जगह-जगह हल्ला मचा हुआ है किसानों के बीच कि उनके धान नहीं खरीदे जा रहे हैं और न उनके धान पूरे खरीदे जायेंगे और न तो 14 तारीख से धान खरीदी शुरू हुए। किसानों को कहते हैं 25 तारीख के बाद टोकन मिलेगा।