तहतक न्यूज/रविवार/08सितम्बर 2024/बेमेतरा।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बेहद ही चौंका देने वाली खबर सामने आयी है। आपको बता दें कि यहाँ अज्ञात शिकारियों द्वारा कई बंदरों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलगांव में 17/18 बंदरों को मार दिया गया है जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की माने तो गाँव के ही संदीप राजपूत और संतु लहरे द्वारा बाहरी शिकारियों को बुलाकर बंदरों को गोली से मरवाया गया है जिसमें कुछ मर गये हैं और कुछ घायल अवस्था में तड़प रहे हैं।
सूचना मिलने पर दुर्ग वन मण्डल अधिकारी चंद्रशेखर सिंह दल बल के साथ बेलगांव पहुँचे और मृत बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अपने मातहत अधिकारियों को जाँच के आदेश दिये।
आमतौर पर देखा जाय तो बंदरों के प्रति आम लोगों की धार्मिक भावना जुड़ी हुई है और उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जाता। ये कितना भी उत्पात करें इन्हें मारने के बजाय भगा दिया जाता है। हिन्दू अपने आराध्य देव हनुमान जी का रूप मानते हैं और बड़ी श्रद्धा से फल फूल, चने, मेवे, मिष्ठान्न आदि खिलाते हैं। ऐसे में अप्रत्याशित रूप से इतनी बड़ी संख्या में बंदरों को गोली मारकर हत्या कर देना निःसंदेह पाप और जघन्य अपराध है। बेलगांव वासियों ने इस मामले पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और कठोर सजा देने की माँग की है।