💥चल रही थी गणेशोत्सव की तैयारी, नाचने में हुई धक्का-मुक्की तो हो गया बवाल..!
💥बुजुर्गों की समझाइश के बाद भी दूसरे दिन फिर हुआ विवाद और जमकर हुई मारपीट..!
💥पंडाल के सामने हुई वारदात में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।
तहतक न्यूज/रविवार/08 सितम्बर 2024/दुर्ग।
जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में गणेशोत्सव के मौके पर मामूली विवाद के चलते तीन लोगों की मौत हो गयी जिससे पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने चौदह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाँव में कर्फ्यू जैसा माहौल है और पुलिस बल तैनात है।
कहते हैं जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं, कब किसके साथ क्या हो जाय कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ वाकया दुर्ग जिले के ग्राम नंदनी खुंदनी में घटित हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 सितम्बर को गाँव के शीतला गणेश समिति द्वारा गणेशोत्सव के लिए पंडाल में गणेश मूर्ति की स्थापना की तैयारी चल रही थी इस बीच गाँव के लड़के डीजे बजा कर नाच रहे थे। नाचने के दौरान कुछ धक्का-मुक्की हुई जिसे लेकर लड़कों में विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी, विवाद बढ़ते देख गाँव के बुजुर्गों ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया और बात आयी-गयी हो गयी। दूसरे दिन पुनः उसी बात को लेकर लड़के आपस में उलझ गये और लाठी-डंडे से एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट इतनी ज्यादा हो गयी कि इस लड़ाई में वासु, राजेश,और करन नाम के तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तीनों युवक एक ही परिवार से थे जिनमें राजेश और करन सगे भाई थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और जाँच में जुट गयी। बताया जा रहा है कि आज 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें 13 लोग एक पक्ष से और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति शामिल है। बहरहाल पूरे गाँव में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है और मातम पसरा हुआ है। तनाव को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
कोई भी तीज-त्यौहार या उत्सव हो इंसान अपनी खुशियों के लिए मनाता है और ऐसे मौके पर कोई मारपीट व हत्या जैसे जघन्य अपराध घटित होता है तो यह पूरे मानव समाज के लिए कलंक साबित होता है। सवाल उठता है कि आज के इस सभ्य समाज में पशुओं जैसी हिंसक प्रवृत्ति क्यों इतना हावी हो रही है जबकि सब को मालूम है कि एक न एक दिन पकड़े जायेंगे और इसकी सजा भुगतनी ही पड़ेगी