
💥पार्टी ने काफी जाँच-परख के बाद दिया था टिकट, ऐतिहासिक मतों से हासिल की थी जीत।
💥जिला पंचायत में मजबूत स्तम्भ की तरह खड़े गोपाल को मिला उद्योग एवं सहकारिता विभाग।
💥रोजगार, पर्यावरण संरक्षण व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में करेंगे कार्य।
तहतक न्यूज/रायगढ़।
जिले के धाकड़ और वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य गोपाल अग्रवाल को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है, उन्हें जिला पंचायत में उद्योग एवं सहकारिता विभाग का सभापति चुना गया है। यह दोनों विभाग रायगढ़ जिले में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्र.2 के लिए काफी जाँच-परख कर गोपाल अग्रवाल को टिकट दिया था और वे भारी मतों से जीत हासिल कर पार्टी के विश्वास पर न केवल खरे उतरे अपितु कांग्रेसी गढ़ को ध्वस्त कर बीजेपी का परचम लहराया। यही वजह है कि जिला पंचायत में एक मजबूत स्तम्भ की तरह गोपाल अग्रवाल खड़े हैं और उद्योग जगत की जानकारी रखने वाले और सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए गोपाल अग्रवाल जैसे सक्रिय सदस्य को जिला पंचायत में यह विभाग दिया जाना न्यायोचित मानते हुए बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
यह जिम्मेदारी मिलने के बाद गोपाल ने कहा कि वे उद्योगों में जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी दिलाने, प्रदूषण रोकने और नदियों में उद्योगों के कारण हो रहे जल प्रदूषण को रोकने की दिशा में काम करेंगे और सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार को लगाम लगाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहकारी संस्थानों में जोड़ने के लिए काम करेंगे।
उद्योग एवं सहकारिता विभाग के सभापति चुने जाने पर उनके समर्थकों और क्षेत्र क्र. 2 के समस्त ग्राम वासियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है। क्षेत्र में जबरदस्त प्रदूषण की मार झेल रहे आम लोगों को अब एक नई आशा की किरण नजर आयी है। हकीकत की तहकीकात में तह तक जा कर देखें तो गोपाल अग्रवाल ने जो कहा है वो करके दिखाया है, ऐसे में शत-प्रतिशत भरोसा किया जा सकता है कि वे अपने वादे के मुताबिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने, प्रदूषणकारी उद्योगों की नाक में नकेल कसने और सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।