
तहतक न्यूज/लैलूंगा।
नशा नाश का जड़ होता है फिर भी लोग नशे से बाज नहीं आते। थोड़ा-थोड़ा करते नशा इतना हावी हो जाता है कि इंसान अपना होश खो बैठता है और नशे की हालत में कुछ ऐसी अशोभनीय हरकतें करने लग जाता है जिसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ती है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर लैलूंगा थाना अंतर्गत ग्राम बनेकेला से आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मृतक फागुलाल (40 वर्ष) रोहित कोरवा (19 वर्ष) के घर आया था खाना खाने के बाद उसने नशे की हालत में अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी और मना करने पर झगड़ा करने लगा। रोहित और उसकी पत्नी पंचमी (37 वर्ष) ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो दोनों उसे खिंचते हुए बाहर भेड़िमुड़ा रास्ते की ओर ले गये और हाथ-मुक्के से पिटाई कर एक बड़े पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी।
बता दें कि घटनास्थल पर मृतक की साइकिल और कुछ दूरी पर टूटी हुई कांच की चूड़ियां बरामद हुईं, जिसके आधार पर पुलिस ने रोहित कोरवा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी पत्नी पंचमी कोरवा के साथ मिलकर फागुलाल की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने में तेज-तर्रार और अनुभवी थाना प्रभारी राजेश जांगड़े के साथ सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक राजू तिग्गा, सुरेश मिंज और महिला ग्राम कोटवार की त्वरित भूमिका सराहनीय रही।