
तहतक न्यूज/रायगढ़।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा बीते मंगलवार 25 फरवरी को अपनी मांगों के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ शासन के नाम से डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
संघ ने ज्ञापन में अपने चार सूत्रीय मांगों जैसे सुपर वाईजर के रिक्त सभी शत-प्रतिशत पदों पर बिना किसी परीक्षा के वरीयता क्रम में पदोन्नत का लाभ, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओं को पंचायतकर्मी और शिक्षाकर्मियों की तरह शासकीय कर्मचारी घोषित करने तथा कार्यकर्ताओं को 21000 रु. व सहायिकाओं को उक्त राशि का 85% देने, सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी एवं पेंशन, वर्तमान में नवनियुक्त कार्यकर्त्ता सहायिका और वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सहायिका के मानदेय में अंतर रखने को लेकर ध्यानाकर्षण करते हुए मार्च 2025 के बजट में पूरा करने का आग्रह किया है। 09 मार्च तक मांगें पूरी नहीं होने पर 10 मार्च 2025 को प्रदेश स्तर पर ध्यानाकर्षण धरना रैली प्रस्तावित है।
बहरहाल आँबा कार्यकर्त्ता सहायिका संघ ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप दिया है अब देखना यह है कि शासन उनकी मांगों को समय रहते पूरा कर देती है या फिर इन्हें किसी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा?