
तहतक न्यूज/घरघोड़ा।
एसडीएम कार्यालय घरघोड़ा में उस समय हंगामा मच गया जब सैकड़ों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों को घंटों इंतजार कराने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए नहीं आया इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
दरअसल ब्लैक डायमंड कंपनी द्वारा छर्राटांगर के डोकरबुड़ा में बारूद प्लांट प्रस्तावित है जिसकी स्थापना को लेकर आसपास के ग्राम वासियों में काफी रोष है और वे इसका विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि ग्राम चिराईपानी से लेकर गेरवानी, सराईपाली, तराईमाल और पूँजीपथरा का पूरा इलाका यहाँ स्थापित लौह उद्योगों द्वारा उत्पन्न भीषण प्रदूषण से वैसे ही त्राहिमाम्-त्राहिमाम् कर रहा है वहीं छर्राटांगर में बारूद कारखाना खुल जाने से लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा बढ़ जायेगा और वातावरण भी बारूद की गंध से बर्बाद हो जायेगा। लोगों की मानें तो लापरवाही से आये दिन हादसे होते रहते हैं कोई भरोसा नहीं कि बारूद प्लांट में लापरवाही नहीं होगी यहाँ तो जरा सी चुक हुई नहीं कि पूरा इलाका विस्फोट में उड़ सकता है।
यही वजह है कि इसके विरोध में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुँची थीं जहाँ चार घंटे तक एसडीएम का इंतजार करते रहे परन्तु अन्य कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए उपस्थित नहीं रहा। स्थानीय प्रशासन की इस बेरुखी से जहाँ महिलाओं ने नाराजगी जतायी वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिली।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आवेदन देने आए लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि बारूद प्लांट उनके पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित होगा। वे चाहते हैं कि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से सुने और इस परियोजना को रद्द करे।