
तहतक न्यूज/रायगढ़।
शहर के वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला में बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार दास के चुनावी कार्यालय का आज शुभारम्भ हुआ। जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान और भाजपा कार्य समिति सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला ने भाजपा प्रत्याशी संजय दास के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ करते हुए वार्ड क्रमांँक 21 के प्रत्याशी संजय कुमार दास तथा महापौर उम्मीदवार जीवर्धन चौहान के समर्थन में जनता से सहयोग की अपील की।

इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण दीवान ने कहा कि पार्टी ने चयन समिति के माध्यम से आवेदनों पर विचार करमहापौर के लिए जीवर्धन जी और इस वार्ड के लिए संजय दास जी को अपना प्रत्याशी बनाये हैं। हमने यहाँ के लोगों के मन को जाना है और जानने के बाद निर्णय लिया है कि संजय दास जी भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस वार्ड के लोगों का आशीर्वाद और समर्थन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहेगा।
वहीं, भाजपा कार्य समिति सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला ने कहा कि पार्टी ने इस चुनाव को गंभीरता से लिया है और चिंतन-मनन कर संजय भैया को स्वीकार किया है और उन्हें योग्य मानते हुए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। रायगढ़ विधायक और वित्तमंत्री ओपी चौधरी की तरफ से जनता के सामने घोषणा करते हुए कहा कि बेलादुला पार्षद प्रत्याशी संजय कुमार दास के जीतने पर 50 लाख रुपए के वार्ड विकास के लिए कार्य कराये जायेंगे।
वार्डवासियों की तरफ से बाजेगाजे और फूलमाला के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान और गुरूपाल सिंघ भल्ला का जोरदार स्वागत किया गया।
