
तहतक न्यूज/रायगढ़।
रायगढ़ जिले की पंचायत सीटों के आरक्षण तय होने के बाद पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति साफ हो गई है और चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता अब खुल कर सामने आने लगे हैं। इस तारतम्य में जहां जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांँक 02 की सीट अनारक्षित होने के पश्चात प्रत्याशियों में अजब माहौल है, वहीं लाखा के भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल के ताल ठोंकने से समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

जैसे ही क्षेत्र क्रमांँक 02 की सीट को आरक्षण मुक्त घोषित किया गया वैसे ही समर्थकों और ग्राम वासियों का गोपाल अग्रवाल को बधाइयां देने तांता लग गया।
समर्थकों के उत्साह को देखते हुए गोपाल अग्रवाल भी चुनावी रण में ताल ठोंकने कमर कस चुके हैं। गोपाल अग्रवाल की दावेदारी आने से गाँव में खुशियों की लहर में मिठाइयां भी बंटनी शुरू हो गई है।

उल्लेखनीय है कि गोपाल अग्रवाल विगत 25 वर्षों से पंचायत की राजनीति में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में ग्राम पंचायत लाखा के उपसरपंच हैं। गोपाल अग्रवाल कई बार ग्राम पंचायत के पंच एवम उपसरपंच रह चुके हैं। भाजपा की सक्रिय राजनीति में भी गोपाल अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं।
