अपनी तहतक न्यूज/रायगढ़।
छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओं के अपनी मांगों के सम्बन्ध में माँग पत्र के माध्यम से समय-समय पर केंद्र तथा राज्य शासन का ध्यानाकर्षण किया जाता रहा है, लेकिन कोई सार्थक पहल न होने से छ्ग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के सम्पादित प्रांतीय बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार दिनाँक 08/11/2024 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहकर प्रत्येक जिला में धरना-रैली आयोजित कर अपनी मांगों को लेकर शासन का पुनः ध्यानाकर्षण किया जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता नायक ने बताया कि उपरोक्त निर्णय के पालन में जिला रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से 04 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जावेगा, इस बीच दोपहर 03 बजे माननीय मुख्यमंत्री को कलेक्टर रायगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा आंगनवाड़ी केंद्र की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इसकी सूचना एसडीएम कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग तथा रायगढ़ शहरी परियोजना और ग्रामीण परियोजना में दे दी गयी है।
अपेक्षित मांगों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बताया कि हमारी आठ मांगें हैं जिसमें नियमितीकरण, वेतन जैसे कार्यकर्त्ता को 21,000 रु. तथा सहायिकाओं को 17,800 रु. देने, सेवा निवृत्ति पश्चात पेंशन व ग्रेच्युटी, समूह बीमा योजना, अनुकम्पा नियुक्ति, महँगाई भत्ता, पदोन्नति तथा गैस सिलेंडर एवं चूल्हा की उपलब्धता जैसी मुख्य मांगें हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 27 अक्टूबर को छग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए कहा था कि आप लोगों की जो भी मांगें हैं मैं आगे बात रखूँगा और पूरा करूँगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि छ्ग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ की सभी मांगों को पूरा कराने में राज्यसभा सांसद अपने वादे में कितना खरा उतर पाते हैं ?