
तहतक न्यूज/रायगढ़।
भारत त्योहारों का देश है, ऐसे हर मौके पर सामाजिक संस्थाओं व संगठनों द्वारा मानव समाज के लिए कुछ न कुछ ऐसे कार्य किये जाते हैं जिससे निरीह और जरुरतमंद लोगों की खुशियाँ दुगुनी बढ़ जाती है। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ ने भी दीपावली एवं भाईदूज का कार्यक्रम कर जिले में अपनी सक्रियता का परिचय दिया।




संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला अध्यक्षा श्रीमती पूनम द्विवेदी तथा जिला सह सचिव विवेक सिंह बैस के नेतृत्व में 03 नवम्बर को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला रायगढ़ के द्वारा दीपावली एवं भाई दूज का कार्यक्रम उम्मीद संस्थान में रखा गया था जहाँ मूक बधिर एवं मानसिक विक्षिप्त बच्चों को फल नमकीन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस नेक कार्य में समाज सेवी मनीष चौहान एवं लोकेश शर्मा विशेष का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला के सदस्य रेणु सिंह, प्रमिला सिंह, ममता ध्रुवे, गूंजा यादव, रमा तोमर, गायत्री ठाकुर, विनोद डनसेना ,चेतन देवांगन, राधे राणा, सुरेश शर्मा, श्रवण तिवारी, अंगिरा द्विवेदी, संजय दास, डॉ. मनोहर पटेल एवं धर्मेश तोमर सहित तमाम वालंटियर्स की उपस्थित रही।





