💥बेटी के इलाज के लिए गए पत्रकार को डॉ. दिनेश पटेल ने अपमानित कर क्लीनिक से भगाया…?
💥थाने में हुई शिकायत दर्ज, पत्रकारों ने की कड़ी निंदा और कहा कार्यवाही हो।
तहतक न्यूज/गुरुवार/26 सितम्बर 2024/रायगढ़।
जिले का मेडिकल कॉलेज आये दिन सुर्खियों में छाया रहता है। कभी अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठते हैं तो कभी कोई ऊपरी मंजिल से कूद कर इसे सुसाइड पॉइंट बनाने का प्रयास करता है। कहने का तात्पर्य, शहर का सबसे बड़ा शासकीय अस्पताल और कॉलेज अपने कार्य क्षेत्र में सफलता के नये कीर्तिमान हासिल करने के बजाय बदनामियों का तमगा जुटाने में लगा हुआ है। हद तो तब हो जाती है जब धरती का भगवान माना जाने वाला चिकित्सक अपने ही मरीजों या परिजनों से बदसलूकी करने लगता है। ऐसी ही एक घटना में दैनिक इस्पात टाइम्स समाचार पत्र के संपादक अनुपकुमार रतेरिया के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉ. दिनेश पटेल ने दुर्व्यवहार कर खरी-खोटी सुनाते हुए अपने पेशे को कलंकित किया है।
तत्सम्बन्ध में पत्रकार अनूप कुमार रतेरिया ने बताया कि 23 सितंबर सोमवार को उनकी बेटी के कान में असहनीय दर्द हो रहा था और वह बेसुध थी। बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज गए तो वहां 2 बजे से ओपीडी बंद थी। फिर डॉ. दिनेश पटेल को बार-बार संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर मेडिकल कॉलेज के एक और ईनएटी डॉक्टर जया साहू जो रायपुर से किसी काम से लौट रही थी को शाम 6 बजे दिखाया। फिर विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए वह डॉ. दिनेश पटेल के क्लीनिक शाम 7.00 बजे गए। यहां डॉ. पटेल मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद होने के बाद नियमित मरीजों की जांच करते हैं। पहले तो उनके स्टाफ ने मना कर दिया की वह नहीं है फिर जब बेटी के कान की तकलीफ की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया तो स्टाफ ने अंदर भेजा। जहां कुछ देर बैठाए रखने के बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर पत्रकार अनूप के साथ बदतमीजी की और बाहर भगा दिया। परेशान होकर अनूप सिटी कोतवाली में डॉक्टर की शिकायत करने गए तो उन्हें लिखित में शिकायत करने को कहा। अनूप ने डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करने की लिखित शिकायत की है। साथ ही यह भी बताया कि डॉ. पटेल के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हो जिसमें पता चल जायेगा कि एक डॉ. ने बिना मतलब अपना आपा खोया और मरीज को देखने से मना किया साथ ही परिजन से बद्तमीजी की।
इस अशोभनीय घटना की तह तक की बात करें तो जो हकीकत सामने आ रही है उससे यही सवाल उठता है कि शासकीय मेडिकल कॉलेज में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ जब इस प्रकार का दुर्व्यवहार हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या नहीं हो रहा होगा ? डॉ. दिनेश पटेल के इस कुकृत्य ने मानव समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या धरती के भगवान कहे जाने वाले शख्स ऐसे भी होते हैं..?
मेडिकल कॉलेज के इस प्रकार के व्यवहार से रायगढ़ के पत्रकारों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। डॉ. दिनेश पटेल के उक्त कृत्य की निंदा करते हुए पत्रकारों ने कड़ी कार्यवाही की माँग की है।