💥पहले जहर खाया.. फिर छलांग लगा दी मगर मौत.. गच्चा दे गयी..!
तहतक न्यूज/शनिवार/07सितम्बर 2024/रायगढ़।
छत्तीसगढ़ में एक कहावत है “राखही राम त ले जाही कोन अउ ले जाही राम त रोकही कोन” यह लोकोक्ति रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को चरितार्थ होती दिखाई दी। मौत की तलाश में निकले एक युवक ने पहले तो जहर सेवन किया, परिजनों ने अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और उसकी जान बचाई लेकिन सरफिरे ने अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूद कर फिर से जान देने की कोशिश की तो बीच में अटक गया और उसकी जान पुनः बच गयी। हम बात कर रहे हैं रायगढ़ स्थित गुरु घासीदास मेडिकल कॉलेज में भर्ती राहुल रात्रे की जिसने अभी ठीक से दुनिया देखी नहीं है। माल खरौदा निवासी राहुल मात्र बीस बसंत ही देखा है और ना जाने ऐसा उसके साथ क्या हुआ कि मौत को गले लगाने पर उतारू हो गया और 04 सितम्बर को जहर का सेवन कर लिया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज कराया। चिकित्सकों की अथक मेहनत से उसकी जान बच गयी परन्तु दो दिन बाद कल शुक्रवार को उसने फिर से जान देने की नियत से अस्पताल के तीसरे माले से कूद गया लेकिन बीच में एसी टनल ने रोक दिया और वह बच गया मगर यहाँ भी टनल के ऊपर इधर-उधर दौड़ते हुए वहाँ लगे शीशे को तोड़ छलांग लगाने की कोशिश करने लगा तो वहाँ मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुरक्षा कर्मियों ने उसे सुरक्षित उतार लिया और एक बार फिर उसकी जान बच गयी।