तहतक न्यूज/गुरुवार/05सितम्बर 2024/रायगढ़
रायगढ़ शहर में नगरी निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सरगरमियाँ धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं। आम नागरिकों में उत्सुकता देखने को मिल रही है तो वहीं दावेदारों में तैयारियों को लेकर गतिविधियाँ भी शुरू हो चूकी हैं। तो चलिए बात करते हैं, रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से एक 21 नंबर वार्ड बेलादुला का, जो शहर के सबसे खूबसूरत लोकेशन पर बसा घनी आबादी और बड़े क्षेत्रफल वाला इलाका है। यहाँ मतदाताओं की संख्या लगभग तीन हजार के आस-पास है और यहाँ से भी कई दावेदारों की सुगबुगाहट सामने आ रही है जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार दास का नाम तेजी से उभर कर सामने आ रहा है। वार्ड वासी तो इन्हें अच्छी तरह से जानते हैं फिर भी हम आपको बता दें कि पिछले तीन दशकों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वार्ड क्रमांक 21, इंदिरा चौक बेलादुला निवासी संजय कुमार दास एक मिलनसार, मृदुभाषी, दूरदर्शी, ईमानदार और कर्त्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। कमजोर और असहाय फरियादियों को न्याय दिलाने में ये जहाँ हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं हर किसी के दुख दर्द में सहयोग करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य हों या धार्मिक आयोजन, सभी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। सुलझे व्यक्तित्व के धनी संजय, मानवाधिकार संगठन से भी जुड़े हैं। अपने कार्य क्षेत्र में अधिक व्यस्तता के बावजूद भी पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई महत्वपूर्ण संस्थाओं में विधिक सलाहकार के पद पर कार्य करने के अलावा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त “उपभोक्ता संरक्षण परिषद्” जिला रायगढ़ में महासचिव के पद पर कार्यरत हैं। अपने फर्ज और कर्त्तव्यों में सफल रहने वाले संजय कुमार का दावा है कि वे यदि चुनाव जीतते हैं तो इस वार्ड को एक आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण इनके प्राथमिकता में होंगे। बेलादुला के गलियारों और चौक-चौराहों पर चल रही जन चर्चाओं से छन कर जो बातें सामने आ रही हैं उससे पूर्णतया आश्वस्त संजय कुमार जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने को पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
बहरहाल अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में बेलादुला की जागरूक जनता किसे अपना पार्षद चुनती है?
वार्ड क्रमांक 21 के प्रबल दावेदार “संजय कुमार दास”
Leave a comment
Leave a comment