तहतक न्यूज/सोमवार/19 अगस्त 2024/ पूँजीपथरा।
आधुनिक जीवन शैली में सोशल मीडिया, मानव समाज का एक अभिन्न अंग बन कर रह गया है। इसके बिना दैनंदिनी जीवन अधूरा सा लगता है। आज हर किसी के हाथ में मोबाईल है। फेसबुक, वाट्सअप, फोनपे, इंस्टाग्राम, गूगल तथा यूट्यूब के लोग इतने दीवाने हैं कि साइबर अपराधियों द्वारा कब ठगी के शिकार हो जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता। कभी-कभी जरा सी चूक हुई नहीं कि शातिरों के जाल में फंस कर ब्लेकमेलिंग के भी शिकार हो जाते हैं। इन्हीं सब मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में रायगढ़ पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत आज रक्षाबंधन के अवसर पर थाना पूंजीपथरा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा अपने स्टाफ के साथ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल का दौरा किया।
पुलिस ने छात्राओं को हॉस्टल के भीतर और बाहर सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने और सुरक्षा के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड के खतरों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने से बचने की सलाह दी। उन्होनें बताया कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। उन्होंने छात्राओं को किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने और अनजान लोगों से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। मिलनसार व कुशल व्यवहार के धनी राकेश मिश्रा की बातों को छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सुना और उस पर अमल करने की बात कही। अंत में मिठाइयाँ व चॉकलेट बाँट कर आज रक्षाबंधन के पावन पर्व की खुशियों को साझा किया।
आज राखी का त्यौहार है बहनें अपने भाइयों के कलाई में रक्षा सुत्र बांधती हैं और भाई आशीर्वाद स्वरुप अपने बहनों की सुरक्षा का वचन देते हैं ऐसे अवसर पर पुलिस द्वारा उठाया गया यह शानदार और सराहनीय कदम निश्चित ही आम जनों व पुलिस के बीच भ्रातृत्व भावना एवं भरोसे को बल मिलेगा और बहनें अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगीं।
इस विशेष अभियान पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा राकेश मिश्रा के अलावा ओपी जिंदल युनिवर्सिटी के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय पांडे, वार्डन श्रीमती प्रीति मनहर सहित सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, आरक्षक बालचंद राव और अभिषेक द्विवेदी उपस्थित रहे।
हॉस्टल की छात्राओं को ऑन लाइन फ्रॉड से बचने पुलिस ने दिये सुझाव और बांटी मिठाईयाँ व चॉकलेट..
Leave a comment
Leave a comment