💥 23 अगस्त को होगी पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज।
💥छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेमयुद्द और बॉलीवुड फ़िल्म सरफिरा में कर चुके हैं अभिनय।
तहतक न्यूज /रविवार/18 अगस्त 2024/रायगढ़:
मनोरंजन जगत में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का अपना एक अलग महत्व है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों का इतिहास वैसे तो काफी पुराना है किन्तु फिल्म निर्माण में जो रफ्तार होनी थी वो नजर नहीं आ रही थी। समय के साथ-साथ अब गति बढ़ रही है और दर्शकों का रुझान भी बढ़ रहा है। स्थानीय कलाकारों की मेहनत रंग ला रही है तथा फिल्म निर्माता भी दर्शकों के पसंद अनुसार एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रहे हैं। इस क्रम में रायगढ़ में बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म जवानी ज़िंदाबाद जो 23 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज हो रही है उस फ़िल्म में शहर के प्रसिद्ध कलाकार दीपक आचार्य भी एक अहम अभिनय करते नजर आने वाले हैं जबरदस्त कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म की कहानी गंगासागर पंडा ने लिखी है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ी कॉमेडी फ़िल्म जवानी ज़िंदाबाद की पूरी शूटिंग रायगढ़ के प्रमुख लोकेशन में हुई है बस फ़िल्म देखकर आप समझ जायेंगे कि दिखने वाले सिन कहाँ के है फ़िल्म को रायगढ़ के ही गंगासागर पंडा ने लिखा और निर्देशित किया है, फ़िल्म में कॉमेडी और मनोरंजन के साथ बहुत ही अच्छा संदेश युवाओं को दिया गया है।
दीपक ने पहले भी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रेमयुद्द में और बॉलीवुड फिल्म सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ काम किया है वहीं उन्हें छत्तीसगढ़ी लोकगायिकी में राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मनित किया जा चुका है।
इस फ़िल्म के नायक के रूप में आकाश सोनी व लक्षित झांझी तथा नायिका सुमन पटनायक और ज्योत्स्ना ताम्रकार हैं। बहरहाल दर्शकों को 23अगस्त का बेसब्री इंतजार है। फिल्म कैसी है इसका निर्णय तो देखने के बाद ही दर्शकगण बता पाएंगे।