💥ग्रामीण महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा !
💥बारिश के पानी को रोकने करने होंगे प्रयास।
तहतक न्यूज/27 जुलाई/मिलूपारा:- ये तो सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन संभव नहीं है फिर भी लोग इसके संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं हैं। आज जल के निरंतर दोहन और अनावश्यक उपयोग से धरती का जलस्तर घटता जा रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में अदाणी समूह द्वारा जलसंरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। गारे पेल्मा-3 कोयला खदान के सामाजिक सहभागिता के तहत अदाणी फाउंडेशन तथा पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “कैच द रेन” की थीम पर गुरुवार को जल संरक्षण के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बंजारी मंदिर मिलूपारा के समीप स्थित तालाब एवं उसके आसपास की साफ-सफाई तथा पौधारोपण कराया गया।
इस मुहिम में ग्राम मिलूपारा की कुल 50 महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को शिक्षित करने से पूरे परिवार में शिक्षा का प्रचार प्रसार होता है, अतः इस कार्यक्रम में महिलाओं को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया ताकि वे अपने परिवार के लोगों को इसके बारे में बताकर उन्हें भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करें। इसके अतिरिक्त महिलाओं को जल संरक्षण हेतु विभिन्न तरीकों के बारे में भी अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ियों को जल संरक्षण के पर्यावरणीय लाभों के प्रति जागरूक कर वर्षा जल संचयन तथा संरक्षण को बढ़ावा देना था। इस मौके पर गारे पेल्मा तीन के चीफ ऑफ क्लस्टर मुकेश कुमार, क्लस्टर मानव संसाधन विभाग प्रमुख के. के. दुबे तथा अदाणी फाउंडेशन की टीम मौजूद थी।