तहतक न्यूज/रायगढ़। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष पाँच जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाया जाता है। पर्यावरण संतुलन में पेड़-पौधों का विशेष योगदान रहता है।इस दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी तारतम्य में देश का मिनी महारत्न कोयला उपक्रम का एसईसीएल (दक्षिण-पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र) इस बार विभिन्न प्रतियोगिताओं, नाटक व रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की तैयारी कर रहा है। एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन आज 3 जून से शुरु हो गया है। आयोजन के दौरान स्पर्धा के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किये जाएँगे।
एसईसीएल का पर्यावरण संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत 3 जून को रायगढ़ शहर के कमला नेहरु पार्क में एक नुक्कड़ नाटक से की गई। इसमें नाटक के माध्यम से वृक्षों को बचाने तथा सतत विकास में अपना योगदान देने की अपील की गई। नुक्कड़ नाटक के अंत में वहां उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किये गए तथा वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी कड़ी में 4 जून को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से छाल में रैली का आयोजन किया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन, ग्लोबल वार्मिंग, वन्य जीवों का संरक्षण, प्रदूषण रहित परिवेश आदि महत्वपूर्ण विषयों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करने के प्रयोजन से स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला/ पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं स्लोगन लेखन जैसी कई प्रतियोगिताएं भी रखी गयी हैं। स्पर्धा में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरण रायगढ़ एस.ई.सी.एल.के महाप्रबंधक द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जाएगा। आज प्रथम दिन क्षेत्रीय महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे एवं महाप्रबंधक (संचालन) के. सी. सुरेंद्रनाथ के नेतृत्व में सफलता पूर्वक प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण के प्रति रूचि दिखाई।
नुक्कड़ के जरिये एसईसीएल दे रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Leave a comment
Leave a comment