तहतक न्यूज/रायगढ़ : जिले में दुर्घटनाओं का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग है जहाँ आये दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में ज्यादातर घटनाएं लापरवाही और अनदेखी के कारण बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में आज एक बैल की जान चली गयी। ग्राम लाखा के समीप टाटा मोटर्स के सामने दो बैल आपस में लड़ते हुए तेज रफ्तार से आ रहे सरिया से लदे ट्रक की चपेट में आ गये जिसमें से एक बैल ट्रक के पिछले पहियों के बीच बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
💥आवारा घूम रहे मवेशी
पूँजीपथरा क्षेत्र में जब से उद्योगों की स्थापना बढ़ी है और केलो जलाशय के डूबान में कुछ गाँव विस्थापित हुए हैं तब से खेती-किसानी और चारा नहीं होने से गाय-बैलों को आवारा छोड़ दिया गया है। कहीं कोई चारागाह नहीं है। थोड़ी बहुत जगह बची भी है तो फ्लाई ऐश की परतों ने डेरा डाल रखा है। इधर-उधर भटकने के बाद सारे जानवर हाइवे की ओर रुख करते हैं और साँझ होते ही इनका झुंड सड़क पर दिखाई देने लगता है। हाइवे पर इनके जमावड़े से जहाँ भारी वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी होती है वहीं कोई न कोई मवेशी आये दिन दुर्घटना में बेमौत मारे जाते हैं।
💥सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन
उर्दना से पूँजीपथरा तक दर्जनों ढाबे व होटल संचालित हैं जिसके आसपास सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लम्बी कतार लगी रहती है जिससे बीच में से गुजरने वाले भारी वाहनों को दिक्कतें आती हैं और रास्ता संकरा हो जाने से वे अक्सर हादसों के शिकार हो जाते हैं।
इस प्रकार देखा जाय तो जब तक इन समस्याओं की ओर गंभीरता पूर्वक समीक्षा कर कोई ठोस उपाय नहीं किये जायेंगे तो स्थिति जस के तस बनी रहेगी और दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर चलता रहेगा।
हाइवे पर मवेशियों का जमावड़ा,लड़ते लड़ते ट्रक की चपेट में आए बैल की मौत
Leave a comment
Leave a comment