रायगढ़। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे पार्टियों के स्टार प्रचारकों की व्यस्तता बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि उन्हें मिडिया से भी रूबरू होने तक का फुर्सत नहीं मिल पा रहा है जबकि मिडिया ही एक ऐसा संचार तंत्र है जो उनकी प्रचार-प्रसार को कई गुना बढ़ा देती है। ऐसा ही कुछ वाकया वित्तमंत्री ओपी चौधरी के चल रहे धुआँधार प्रचार-प्रसार के दौरान देखने को मिला। जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगभग अठारह किमी. दूर माँ बंजारी के पावन भूमि ग्राम तराईमाल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर यूथ आई कॉन माने-जाने वाले ओपी चौधरी ने अपने पूरे दलबल के साथ गाँव के हर चौक-चौराहों से होते हुए मंच पर पहुँच कर भाजपा के कार्यों की बखान करते हुए जमकर प्रचार-प्रसार किया किन्तु समयाभाव के कारण मिडिया के समक्ष रूबरू हो पाने में असमर्थ नजर आये। कार्यक्रम के अन्तिम दौर में दर्जनों युवाओं ने भगवा गमछा धारण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस दौरान पूर्वमंत्री सत्यानंद राठिया सहित स्थानीय भाजपा नेताओं के अलावा ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य प्रबुद्ध जन व ग्रामवासी मौजूद रहे।