रायगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर रायगढ़ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। विगत विधानसभा चुनाव में जहाँ-जहाँ कम मतदान हुए थे वहाँ मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए विशेष रूप से ध्यान देने के अलावा आज शहर के सभी बूथों में वार्ड वासियों को मतदान करने को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया। इस तारतम्य में शहर के जिला आयुर्वेद अस्पताल में भी मतदाताओं को आकर्षित करने कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों रूचि दिखाई । निगम आयुक्त सुनीलकुमार चंद्रवंशी तथा उपायुक्त सुतीक्ष्ण यादव की विशेष उपस्थिति में वहाँ मौजूद वार्ड वासियों को मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी। पोलिटेक्निक कालेज में आकर्षक रंगोली व दीप जलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ शहर के अन्य बूथों में भी कार्यक्रम के माध्यम से 7 मई को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया गया।