रायगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर रायगढ़ निगम प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में शहर के कई मोहल्लों में पचास प्रतिशत से भी कम मतदान हुए थे जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी अपने पूरे अमले के साथ स्वयं जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। “मैं भारत हूँ भारत है मुझमें ” का बेनर लेकर पंजरी प्लांट हनुमान नगर आंगनवाड़ी केंद्र से केलो विहार तक मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली में निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा स्वच्छता दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मोहल्ले वासियों ने भाग लिया। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने सेल्फी जोन भी लगाये गये।