रायगढ़। चैत्र मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला कोलता दिवस के मौके पर कोलता समाज के विकासोन्मुखी पाँच सूत्रीय कार्यक्रम जैसे संगठन सूत्र एक अभिवादन जयरामचंडी, जागृति सूत्र एक प्रतिक झंडा, संकल्प सूत्र एक कोलता दिवस, संपर्क सूत्र एक पत्रिका रामचंडी सन्देश, प्रगति सूत्र एक संगठन विभिन्न स्थानों पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शहरी शाखा स्तर पर रायगढ़ में केलो नदी के तट पर स्थित समाज के सामुदायिक भवन में मनाया गया जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही। रानेश्वर रामचंडी देवी की पूजा अर्चना के बाद सामाजिक चर्चा परिचर्चा हुई तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। कार्यक्रम में विशेष रूप से विष्णु सेवक गुप्ता, पंच राम प्रधान, प्रभात प्रधान, रास बिहारी खम्हारी, पंचानन गुप्ता, जादव गुप्ता, नरेन्द्र प्रधान, गिरिजाशंकर गुप्ता, प्रेम सुमन प्रधान, रमेश गुप्ता, स्मिता प्रधान, सुभाषिनी गुप्ता, बासंती गुप्ता, मंजुलता गुप्ता आदि उपस्थित रहे। दूसरी तरफ ग्रामीण स्तर पर कोलता समाज शाखा सभा पड़ीगांव,रामचंडी मंदिर तुरंगा द्वारा 21वां बसंत पर्व धूम धाम से मनाया गया। 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पाँच दिवसीय इस कार्यक्रम में पूजा, हवन और पूर्णाहुति के साथ माँ रामचंडी की वंदना की गयी। अंत में नारी शक्ति, प्रियंका प्रधान व सुनंदा प्रधान तुरंगा के भाव भक्ति पूर्ण माँ रामचंडी गीत के साथ आज के दिन को कोलता दिवस के रूप में मनाते हुए इस समारोह का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कोलता समाज के पदाधिकारी गण सम्भागीय अध्यक्ष रथुलाल गुप्ता, सम्भागीय महामंत्री टीकाराम प्रधान, सम्भागीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता, संभागीय प्रवक्ता घनश्याम प्रधान, संभागीय मीडिया प्रभारी शेषचरण गुप्त , कर्मचारी प्रकोष्ठ सह संयोजक दुरेंद्र नायक, पुसौर अंचल अध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान,शाखा सभा पड़ीगांव पल्ली अध्यक्ष देवार्चन भोय, उपाध्यक्ष प्रफूल गुप्ता कोषाध्यक्ष साहेबराम प्रधान ,सचिव अशोक गुप्ता सह सचिव नरेश भोय सहित अन्य सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। रामचंडी सेवा समिति अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुमंत प्रधान, प्रदीप प्रधान तथा उमेश प्रधान ने समाज के सभी सदस्यों,जाति बंधुओं एवं माताएं बहनों को ठंडा शरबत पिलाया। प्रसाद के बाद कोलता दिवस के परिचर्चा में एक सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन की आवश्यकता महसूस की गयी। कोलता समाज के प्रवक्ता घनश्याम प्रधान तुरंगा ने सभी सदस्यों व सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि कोलता समाज के इस कार्यक्रम के अंतिम दिन हनुमान जयंती के पर्व पर पुसौर के रामायण मंडली द्वारा सुंदरकाण्ड का पाठ, गायन तथा वादन भी हुआ।