रायगढ़। चैत्र पूर्णिमा में हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर हनुमान जी के मंदिरों में जगह जगह विशाल भंडारे का आयोजन होता आया है। इसी क्रम में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नवोदित दुर्गा उत्सव समिति सतीगुड़ी द्वारा आज हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सतीगुड़ी चौक में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सतीगुड़ी चौक के समीप भरतकूप के पास हो रहे प्रसाद वितरण में सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। पिछले पंद्रह वर्षों से चले आ रहे इस भव्य भंडारे में नवोदित दुर्गा उत्सव समिति के विकास ठेठवार, जय साहू, राकेश चौधरी, अज्जू यादव, प्रकाश सोनी, दीपक निषाद, दीपेश पाण्डेय, सतीश अग्रवाल, विजेंद्र यादव, पंकज शर्मा, दद्दू ठाकुर, नानू यादव व देवेश यादव विशेष रूप से उपस्थित होकर लोगों को प्रसाद वितरित किये।