
तहतक न्यूज/बीजापुर,छत्तीसगढ़।
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं, जबकि सुरक्षा बलों के 3 जवान शहीद हुए हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान शहीद हो गए, जिनकी पहचान हेड कांस्टेबल मोनू वडारी, कांस्टेबल रमेश सोरी और दुकारू गोंडे के रूप में हुई है। एक अन्य जवान घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके में हुई, जो दंतेवाड़ा जिले की सीमा से सटा हुआ है।
यह अभियान DRG, STF, और COBRA (CRPF की कमांडो बटालियन) की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया गया था, जो सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, जिसमें एसएलआर (SLR) और 303 राइफलें शामिल हैं, जब्त किए गए हैं।
इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
