
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
माँ अष्टमहालक्ष्मी मंदिर वैष्णवी धाम,पंडरीपानी ( पूर्व) रायगढ़ में द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर त्रिदिवसीय विश्व शांति श्री सिद्धि महायज्ञ जनकल्याण, धन, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि की प्राप्ति हेतु भव्य महायज्ञ का आयोजन अगहन मास के अंतिम गुरुवार दिनांक 3, 4 एवं 5 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है ज्योतिषाचार्य माँ महालक्ष्मी सेवक आचार्य पंडित रवि भूषण शास्त्री ने समस्त श्रद्धालु जनों को वार्षिकोत्सव एवं महायज्ञ में पूण्य के भागी बनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील किया है।


आचार्य पंडित रविभूषण शास्त्री जी ने बताया कि द्वितीय वार्षिक उत्सव के अवसर पर अगहन मास के अंतिम गुरुवार दिनांक 4 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से 1008 श्री सूक्त पाठ से मां महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्ति हेतु 24 घंटे का अखंड हवनात्मक पाठ के साथ हवन किया जाएगा जो भक्तगण इस श्री सूक्त पाठ के हवन में किसी भी समय बैठना चाहते हैं वह अपना नाम पंडित जी के पास लिखवा सकते हैं पंडित जी ने कार्यक्रम के विवरण में बताया कि दिनांक 3 दिसंबर बुधवार को कलश स्थापना एवं वेदी पूजन प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं सायं 3:00 बजे से 6:00 तक तथा दिनांक 4 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे से 5 दिसंबर की प्रातः 10:00 बजे तक अखंड श्री सूक्त मंत्रो के 1008 भावनात्मक पाठ का आयोजन तथा दिनांक 5 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे पूर्णाहुति एवं महाआरती साथ ही पुष्पांजलि वही दोपहर 12:00 बजे से महालक्ष्मी जी का महाप्रसाद भंडारा किया जाएगा।
