
तहतक न्यूज /रायपुर, छत्तीसगढ़।
राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र से एक बेहद ही चौकाने वाली खबर प्रकाश में आयी है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर हाइवे टेकारी स्थित बाबा बिरयानी के सामने टैंकर से पेट्रोल डीजल चोरी की जाती है, जिसकी जानकारी मीडिया को होने पर कई मीडियाकर्मी कवरेज करने गए थे। कवरेज के बाद पेट्रोल डीजल चोरी करने वाले ने वॉट्सअप कालिंग करके मीडिया कर्मी को जान से मारने की धमकी दी, मिडिया कर्मी ने जब इसकी शिकायत फोन से विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत को दी, तो थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय मीडिया कर्मी को खाद्य विभाग में शिकायत करने की सलाह देते हुए हाथ खड़े कर लिए।

सवाल उठता है कि मीडिया कर्मी जब अपनी जान पर खेलकर किसी चीज का खुलासा करते हैं, उसके बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं करती उलटे खाद्य विभाग में शिकायत करने की सलाह दी जाती है तो इसे क्या समझा जाय? क्या खाद्य विभाग अपराधियों की धर-पकड़ करेगा? इस घटनाक्रम के तह तक जाकर अवलोकन करें तो ऐसा प्रतीत होता है कि थाना प्रभारी के इस तरह से गैर जिम्मेदाराना रवैया कहीं न कहीं इस अवैध धंधे को पुलिस संरक्षण में फलने-फूलने की ओर इशारा करता नजर आ रहा है। जब एक जिम्मेदार अधिकारी अपना कर्तव्य भूलने लगे तो देश में भ्रष्टाचार, अपराध और अत्याचार तो बढ़ेंगे ही।