
तहतक न्यूज/तमनार-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
गलतियाँ हर किसी से हो जातीं हैं, कोई जानबूझ कर करता है तो कोई मजबूरी में या फिर कोई अनजाने में कर बैठता है। कुछ गलतियाँ माफ भी हो जातीं हैं, लेकिन बिजली एक ऐसी चीज है जो कभी माफ नहीं करती। इस बात को हर बिजली उपभोक्ता अच्छी तरह से जानता है, फिर भी जानबूझकर गलती करता है और स्वयं तो अपराध करता है साथ ही दूसरों की भी जिंदगी को दाँव पर लगा देता है। ऐसी ही एक घटना में एक बेकसूर की जान चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेलमा में शनिवार शाम करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। फसल को जानवरों से बचाने के लिए एक किसान मनोहर नायक ने अपने खेत के चारों ओर बिजली के तार बिछा रखे थे इसी दौरान गांव का ही एक युवक मनोज पटेल पिता गोपाल पटेल (28 वर्ष) कार्य से लौटते वक्त शाम 6 बजे के लगभग उसी खेत के पास शौच के लिए गया। अंधेरा होने के कारण वह बिजली से प्रवाहित तार को नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया। घटना में मनोज गंभीर रूप से झुलस गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा अवैध रूप से बिजली के तार बिछा कर जानवरों को मारने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं और उन पर कानूनी कार्रवाई भी हुई हैं, फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे। मनोहर नायक के इस मूर्खतापूर्ण हरकत ने जहाँ एक हँसते-खेलते परिवार का चिराग बुझा दिया तो वहीं वह स्वयं कानून की गिरफ्त में आ गया।
करेंट की चपेट में आने से हो रहे मौतों के मामलों में तह तक जाकर देखा जाय तो बिजली जैसी खतरनाक और जानलेवा चीज से खिलवाड़ किया जा रहा है। बिजली जितनी उपयोगी है उससे भी कहीं अधिक खतरनाक है। इससे हमेशा बचकर रहना चाहिए।