
तहतक न्यूज/बहादुरगढ़, हरियाणा।
बीते शनिवार की रात एक कारोबारी के घर जोरदार धमाका हुआ था जिसमें परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था। अटकलें लगायी जा रही थीं कि एसी का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ है किन्तु जाँच में जो हकीकत सामने आयी है वो बेहद हैरान और दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना है।
दरअसल घायल हरपाल सिंह ने ही अपनी पत्नी, बेटी और दो बेटों की हत्या की है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हुई चार लोगों की मौत की वजह एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा था लेकिन जाँच में अब खुलासा हुआ है कि इन चारों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि स्वयं हरपाल सिंह ने घर में विस्फोट कर पत्नी, बेटी और दोनों बेटों को मौत के हवाले किया है। पुलिस द्वारा उसके घर से बरामद 12 पेज के सुसाइड नोट से इसका खुलासा हुआ है। हरपाल ने सुसाइड नोट में अपने ही जीजा और बहन पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि हरपाल सिंह ने ही घर में ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट में वो भी घायल हो गया था। उसका पीजीआई में इलाज चल रहा था जहाँ से फरार हो गया है। पुलिस ने हरपाल के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि हरपाल बिजनेसमैन था और पिछले 7 माह से सेक्टर 9 के मकान नंबर 312 को किराये में लेकर अपने पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था।
इस हृदय विदारक घटना में तह तक की बात करें तो वर्तमान समय को भले ही आधुनिक सभ्यता या उच्च रहन -सहन की संज्ञा देकर महिमामंडित किया जा रहा है किन्तु हकीकत में सामाजिक जीवन की जो खतरनाक तस्वीरें दिखायी दे रहीं हैं वो बेहद भयानक और बदसूरत नजर आ रहीं हैं। आत्महत्या जैसे विकार अब स्वयं व्यक्ति की ही नहीं अपितु अन्य बेगुनाहों की भी जान ले रही है। आधुनिक सोच, रहन-सहन और खानपान की अंधानुकरण की यह कलयुगी प्रवृति कहीं विनाश की ओर तो नहीं ले जा रही..? यह एक गंभीर चिंता का विषय और यक्ष प्रश्न बन कर रह गया है।