तहतक न्यूज/रायगढ़।
जिले का मशहूर “रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल” लगातार सफलता के सोपानों को तय करते हुए शहर ही नहीं पूरे जिले वासियों के दिल में विशेष स्थान प्राप्त कर अपनी विश्वसनीयता का परचम लहरा रहा है। आपको बता दें कि रायगढ़ के मिनीमाता चौक निवासी आर्यन सिंह यादव नेहरू पार्क में सुबह के समय मॉर्निंगवॉक के लिए गया था जहाँ झूले से गिर जाने की वजह से वह चोटिल हो गया था। उपचार के लिए परिजनों ने रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में जाँच करायी तो डॉ. अहर्निश अग्रवाल ने चेकअप कर ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों को भरोसा था उन्होंने डॉ. अग्रवाल को तत्काल ऑपरेशन करने को कहा और मरीज को हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया।
चूँकि यह ऑपरेशन एक जटिल ऑपरेशन था क्योंकि मरीज का कद कम उम्र में ही लगभग साढ़े सात फीट का है। इस सम्बन्ध में डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह ACROMEGALY एक विकार है जो तब होता है, जब शरीर में वृद्धि हार्मोन (जीएच) का स्तर बहुत ज्यादा हो जाता है, तो इस स्थिति में हड्डियाँ, उपास्थि, शरीर के अंग, और अन्य उत्तक बढ़ जाते हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो ज्यादातर मध्यम आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है इस वजह से कद और शरीर बढ़ने लगता है। ऐसे मरीजों के कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर होने से सुचारु रूप से रक्त संचार होने में बहुत दिक्कत आती है और आर्यन के ऑपरेशन में भी ऐसा ही कुछ हुआ। डॉ. अग्रवाल को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। करीबन एक घंटे के ऑपरेशन के बाद आखिर कार ऑपरेशन सफल रहा।
लम्बे कद के 22 वर्षीय आर्यन ऑपरेशन के बाद अब अच्छी तरह से चलने-फिरने लगा है और काफी खुश है। उसके परिजनों ने भी इस सफल ऑपरेशन से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए हमें रायपुर या कहीं बाहर ले जाना पड़ता लेकिन रायगढ़ में भी एक ऐसा हॉस्पिटल रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल है, जहां डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जैसे काबिल डॉक्टर हैं जिनके इलाज एवं ऑपरेशन से यह संभव हो पाया और आर्यन को हमें कहीं बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हम डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल के बहुत बहुत आभारी हैं।