तहतक न्यूज/सरगुजा।
आपने देखा, सुना या पढ़ा होगा कि मुर्गे की बली इंसान देता आया है, अगर मुर्गा इंसान की बली ले ले तो सहसा कोई विश्वास नहीं करेगा। जी हाँ, ऐसी ही हैरान कर देने वाली एक घटना ने पूरे मानव समाज को अचंभित कर दिया है।
बात सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव की है जहाँ 35 वर्षीय एक युवक ने जिन्दा मुर्गा निगलने की कोशिश की जिससे मुर्गा उसके गले में फंस गया और दम घुटने से उसकी जान चली गयी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने दावा किया था कि युवक की मौत गिरने से हुई है किन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजनों के दावे की पोल खुल गयी और सच सामने आ गया। पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने मृतक के गले में फंसा मुर्गा पाया जिसने उसकी साँसे रोक दी। चिकित्सकों की मानें तो यह मामला उनके कैरियर का सबसे अजीब और चौंकाने वाला केस है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना जादू-टोने या अंधविश्वास से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि मृतक युवक निःसंतान था और संतान प्राप्ति के अंधविश्वास के चलते, हो सकता है किसी तंत्र-मन्त्र के चक्कर में उसने ऐसा कदम उठाया होगा।
फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और दहशत का माहौल है तथा लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बारीकी से जाँच कर रही है। आश्चर्यचकित कर देने वाली इस घटना के तह तक की बात करें तो विकास के दौर में आज भले ही इंसान ब्रह्माण्ड में भ्रमण कर रहा है लेकिन धरातल में वही इंसान झूठे आडम्बर,जादू-टोने और तंत्र-मन्त्र जैसे अंध विश्वास के अँधेरे कुएँ की गहराइयों में अभी भी खोया हुआ है। इस घटना ने शिक्षा के अलख जगाने वालों की पोल खोल कर रख दी है।