तहतक न्यूज/रायगढ़।
उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ के द्वारा कुमारी श्रुति दास को ओडिसी नृत्य में शानदार उपलब्धि पर आज माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं रायपुर विधायक पूरंधर मिश्रा के हाथों सम्मान दिया गया। रायगढ़ मधुगंजन नृत्य महोत्सव में चार बच्चों के ओडिसी नृत्य प्रस्तुति में कुमारी श्रुति दास ने प्रथम स्थान एवं दूसरा स्थान प्राप्त कर नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी एवं कई नृत्य गुरु के हाथों गुरु सम्मान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि बेलादुला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उपभोक्ता संरक्षण परिषद के महासचिव संजय कुमार दास व सरिता दास की सुपुत्री कु. श्रुति दास ने ओडिसी नृत्य कला में पारंगता हासिल कर प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। संस्था की ओर से इन्हें बेस्ट ओडिसी डान्स आर्टिस्ट का अवार्ड दिया गया है।
आपको बता दें कि श्रुति दास विगत 12 वर्षों से गायन, वादन व ओडिसी नृत्य की शिक्षा कला गुरु शिबोनाथ बेहरा के सान्निध्य में प्राप्त कर रही हैं। श्रुति अबतक 12 राज्यों में ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दे चुकी हैं। रायगढ़ के विश्वप्रसिद्ध चक्रधर समारोह में भी तीन बार प्रस्तुति देने का अवसर मिला।
रायगढ़ की होनहार बेटी श्रुति को मिला गुरु सम्मान
Leave a comment
Leave a comment