तहतक न्यूज/महासमुंद।
विवाद उत्पन्न करना और कराना लोगों का शौक बनता जा रहा है। जानते हुए भी कि इस कार्य को अंजाम देने से विवाद की स्थिति निर्मित होगी फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अनावश्यक लड़ाई-झगड़े को उत्पन्न करने से बाज नहीं आते और पुलिस तथा प्रशासन के लिए मुसीबतें खड़ी कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना में पूरे गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पूरा गाँव छावनी में तब्दील हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक महासमुंद से लगभग सात कि.मी. दूर ग्राम लाफिन खुर्द में जमीन विवाद के चलते दो गुट आपस में भीड़ गये। बलवा की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस के दर्जनों सिपाही अधिकारी और राजस्व विभाग के अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुँच गये हैं। बताया जा रहा है कि एक समुदाय द्वारा घास भूमि पर धर्म गुरु की स्तम्भ गड़ा दिये हैं जिसका विरोध दूसरे समुदाय के लोग कर रहे हैं। ग्राम पटवारी के अनुसार जिस जमीन पर स्तम्भ गड़ाया गया है वह जमीन पुराने रिकार्ड के अनुसार पाँच व्यक्तियों के नाम पर है।