तहतक न्यूज/सोमवार 23 सितम्बर 2024/रायगढ़।
भाजपा के युवा नेता आकाश शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के किसान प्रशांत साहू के मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अपने राजनैतिक मनसूबे को चमकाने में लगा हुआ है, जिसमें गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा स्पष्ट रूप से यह कह दिया गया है कि उचित जांच हो रही है और पोस्टमार्टम का रिपोर्ट जैसे ही आता है उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी, परन्तु छ.ग के पूर्व मुख्यमंत्री अपने राजनैतिक छवि को चमकाने हेतु कवर्धा आये। वह एक राजनैतिक सोच के आधार पर आए थे न कि शोक संतप्त परिवार को सान्तवना देने। उनके कार्यकाल में बिरनपुर में भुनेश्वर साहू के सरे राह गांव में हत्या कर दी गयी परन्तु भूपेश बघेल नही पहुँचे न ही सीबीआई जांच हुआ,लेकिन कवर्धा के लोहारीडीह में पहुँच कर हिंसा को बढ़ावा देने की बात की गई जो पूर्णतः गलत है, भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी होश में आये उनके 5 वर्ष की कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को एक अपराध का गढ़ बना दिया गया था जिसके वजह से बहुत से अपराधी पनपे और उबरे हैं। आज छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार आने के बाद हिंसा और अपराध कम हो रहा है परंतु कांग्रेस के शीर्ष के नेताओं के द्वारा जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था उसी तरह विपक्ष में होने के बाद बैक सपोर्ट और साथ दिया जा रहा है। लोहारीडीह घटना में पुलिस और छत्तीसगढ़ सरकार जांच कर रही है उन्हें अपना कार्य करने दें, दखल अंदाजी कर अपना राजनीतिक परचम चमकाने का प्रयास कांग्रेस कार्यकर्ता न करें।
आकाश शर्मा ने लोहारीडीह घटना के बाद छत्तीसगढ़ बंद करने को भी असफल बताया, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सहमति नहीं मिलने पर जबरन दुकान के शटर गिराने और सुबह के समय व्यापारियों के दुकान में दबंगई कर बंद करने को लेकर सीधा सीधा कांग्रेस के ऊपर तंज कसते हुए है इसे उनके विपक्षीय निष्क्रियता का परिणाम बताया है कांग्रेस को समझना पड़ेगा कि दुखों पर राजनीति ना हो, आंसुओं पर राजनीति ना हो, कांग्रेस जन सेवा की राजनीति करना सीखे।
दुख और आंसुओं पर राजनीति करने के बजाय कांग्रेस, जनसेवा की राजनीति सीखे…..आकाश शर्मा।
Leave a comment
Leave a comment