जागो ग्राहक जागो…! उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की हुई रायगढ़ में एंट्री…
💥कालाबाजारी, भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर अब लगेगा अंकुश।
💥पीड़ित ग्राहक कर सकेंगे परिषद् में शिकायत, मिलेगी कानूनी सहायता…होगी जल्द सुनवाई।
तहतक न्यूज/रविवार 22सितम्बर 2024/रायपुर।
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की सेवाएं अब रायगढ़ जिले की आम उपभोक्ताओं को बहुत जल्द मिलने वाली है।
रायगढ़ जिले में उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण तथा कालाबाजारियों पर रोक व कार्यवाही हेतु एक नयी टीम गठित की गयी है। बीते शुक्रवार को राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सादगी एवं गरिमामय वातावरण में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने रायगढ़ की टीम को नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण परिषद् जिसका पंजीयन क्रमांक 13355/04 तथा भारत सरकार से मान्यता क्रमांक 43/06 है। इसका मुख्यालय डी-9 मांगेराम पार्क, बुद्ध विहार, नई दिल्ली-44 में स्थित है।
उपभोक्ता संरक्षण परिषद् ने रायगढ़ जिले से तहतक न्यूज के संचालक पंचम सिंह को जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार दास को महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को जिला उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन रथ को विधिक सलाहकार का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंचम सिंह ने कहा कि वे अपने दायित्वों का पुरी लगन व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए उपभोक्ता आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। समस्त बहु राष्ट्रीय कंपनियों एवं प्रतिष्ठानों में व्याप्त कालाबाजारी, भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को उजागर करते हुए सरकार के साथ समन्वय कर समाप्त किया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्य करते हुए उपभोक्ताओं का हित संवर्धन करना तथा परिषद् के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु नागरिक अधिकारों के अंतर्गत वैध उपायों को व्यवहार में लाना हमारी प्राथमिकता होगी। आम लोगों से अपील करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारे परिषद् से जुड़ कर सदस्यता लें और जागरूक उपभोक्ता बन ठगी के शिकार होने से बचें।
जिला महासचिव संजय कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता आंदोलन को बढ़ावा देकर उपभोक्ता नीति को कारगर बनाया जायेगा। अपने सदस्यों की व्यक्तिगत समस्याओं के प्रति सहानुभूति रखते हुए उसका समाधान किया जायेगा, इसके अलावा हर क्षेत्र में कला संरक्षण के क्षेत्र में जो व्यक्ति या संस्थाएं उत्कृष्ट कार्य करते हैं उन्हें ससम्मान पुरस्कृत किया जायेगा। हमारी समस्त गतिविधियों में राष्ट्रीय हित को प्रमुखता दिया जायेगा तथा उपभोक्ता परिषद् के उद्देश्यों को गाँव की ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों तक पहुँचाने एवं उनको जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। आम जनों से निवेदन करते हुए दास ने कहा कि आप के साथ कोई दुकानदार ठगी कर अधिक रकम वसूल करता है तो हमारे परिषद् में बेहिचक शिकायत करें आपको न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है। आप कुछ भी सामान खरीदते हैं तो उसकी पक्की रसीद अवश्य लें ये आपका अधिकार है और दुकानदार को बिना अतिरिक्त शुल्क के रसीद देना पड़ेगा।
कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ छ्ग की प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, लक्ष्य वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी के संस्थापक संजीव यादव, डॉ. दामिनी देशमुख सहित राजकुमारी धीवर, मंजू यादव, दिव्यांशी शर्मा, रजनी कोसे, दीपाली चौधरी, पूर्णिमा, बंटी साहू तथा ललित यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।