💥शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहीं हैं ग्रामीण महिलाएं।
💥बैठक में महिलाओं की रही अविश्वसनीय उपस्थिति..!
💥शिक्षक और पालक के बीच सतत संवाद जरुरी।
तहतक न्यूज/मंगलवार/06अगस्त 2024/गेरवानी।
रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम-पंचायत गेरवानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज शिक्षक-पालक मेगा बैठक पर्यवेक्षक गोपाल कृष्ण त्रिपाठी की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।
इस बैठक में शिक्षकों और पालकों के बीच लर्निंग कार्नर, प्ले कार्नर, सरस्वती साईकल योजना, निःशुल्क पुस्तक व गणवेश वितरण, एवं विद्यार्थियों के लिए उत्कर्ष योजना लाभ से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुईं। चर्चा के दरमियान अभिभावकों द्वारा कुछ सुझाव भी रखे गये। संकुल समन्वयक भीखम सिदार ने इस मेगा बैठक के उद्देश्यों और लाभ के बारे में अपने सरल भाषा शैली में जानकारी देते हुए अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चर्चा-परिचर्चा पश्चात् अतिथियों, जन-प्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में “एक पेड़ माँ के नाम” पौध-रोपण भी किया गया। भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में संकुल प्रभारी टी. सी. बा, नोडल शिक्षक उमाशंकर पांडे, मंच संचालिका अनुपमा तिवारी सहित संकुल के समस्त शिक्षक गण तथा गेरवानी सरपंच श्रीमती चमेली सिदार, जनपद पंचायत सदस्य चमार सिंह सिदार, उप-सरपंच हजारू सिदार, शाला विकास समिति अध्यक्ष विजय डनसेना, राम श्याम डनसेना, राजेश उपाध्याय, मुकेश अग्रवाल, सियाराम डनसेना, शंकर लाल चौहान तथा ग्राम – गेरवानी, देलारी, शिवपुरी, लाखा व पाली से बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।
इस क्षेत्र में पहली बार हुए इस मेगा बैठक में अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें महिलाओं की संख्या करीब तीन-चौथाई रही। स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति महिलाओं का रुझान बढ़ा है। वास्तव में तथ्यों के तह तक की बात करें तो ऐसे कार्यक्रम सभी विद्यालयों में हर माह आयोजित हों तो शिक्षक और पालक के बीच परस्पर संवाद से शिक्षा के गुणवत्ता और स्तर में काफी सुधार देखने को मिल सकती है।